दा बोहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल महवा मैं आयोजित राज्य स्तरीय बालिका अंडर 19 कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन
महुआ ,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुआ 22 अक्टूबर महुआ उपखंड मुख्यालय के रामगढ़ रोड स्थित दा बोहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल महुआ मेंसीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बालिका कबड्डीअंडर 19 प्रतियोगिता तीसरे दिन रविवार को हुए फाइनल मैच अल्फा इंटरनेशनल स्कूल जयपुर व वेदांत सीनियर सेकेंडरी स्कूल जयपुर मैं हुए मैच में अल्फा इंटरनेशनल स्कूल जयपुर प्रथम रही विजेता टीमों को कार्यक्रम के अतिथि डॉ अशोक जैन महुआ नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय शंकर बोहरा डॉक्टर कमलेश गर्ग डॉ राकेश अवस्थी डॉ पंकज समिति के कार्यकारी अध्यक्ष गौ पुत्र अवधेश अवस्थी संस्था के निदेशक विनय बोहरा सहनिदेशक विकास बोहरा सहित अन्य अतिथियों ने मेडल व शील्ड स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
रविवार को राज्य स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट में माहेश्वरी पब्लिक स्कूल जयपुर व महाराजा सवाई भवानी सिंह स्कूल जयपुर मैं हुए मैच में माहेश्वरी पब्लिक स्कूल जयपुर विजय रही इसी प्रकार वेदांता इंटरनेशनल स्कूल जयपुर एवं एमजीपीएस कालवाड़ जयपुर में हुए मैच में वेदांता इंटरनेशनल स्कूल जयपुर विजय रही इसी प्रकार फाइनल मैच वेदांत वेदांता इंटरनेशनल जयपुर व अल्फा इंटरनेशनल स्कूल जयपुर के बीच हुए फाइनल मैच मैं अल्फा इंटरनेशनल स्कूल जयपुर विजय रही
इस दौरान संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष गौ पुत्र अवधेश अवस्थी ने कहा कि खिलाड़ी हार से प्रेरणा लेकर जीवन में जीत की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा लें उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार द्वारा लगातार महुआ जैसे ग्रामीण क्षेत्र में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता कराकर ग्रामीण खिलाड़ी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का जो कार्य बोहरा स्कूल द्वारा किया जा रहा है वह सराहनीय है
इस प्रतियोगिता में महेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल जयपुर महाराज स्वामी भवानी सिंह स्कूल जयपुर विद्यस्थली पब्लिक स्कूल खेरली वेदांता इंटरनेशनल स्कूल जयपुर माहेश्वरी पब्लिक स्कूल जयपुर बहराइच ग्लोबल स्कूल महवा स्कॉलरशिप इंटरनेशनल स्कूल जयपुर मॉडर्न स्कूल बाड़मेर गुरु कृपा पब्लिक स्कूल सीकर सरस्वती इंग्लिश मीडियम स्कूल नीमकाथाना सीकर बाबू एंजेल कान्वेंट स्कूल हनुमानगढ़ ईमान मिशन स्कूल जयपुर सेंट ड्यून्स अकैडमी जयपुर अल्फा इंटरनेशनल अकैडमी जयपुर सहित अन्य 14 टीम भाग ले रही हैं
द बौहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल महुआ के डायरेक्टर विनय बोहरा ने बताया कि शुक्रवार 20 अक्टूबर से लगातार कबड्डी के मैच 22 अक्टूबर तक विद्यालय के खेल मैदान में खेले गए
बोहरा ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली बालिका कबड्डी प्रतियोगिता अंडर-19 महुआ में आपके विद्यालय द बोहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैं हो रही है विद्यालय के निदेशक विनय बोहरा ने बताया कि आपके अपने विद्यालय द बोहराज ग्लोबल स्कूल महुआ में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता अंडर-19 का आयोजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इसके लिए सीबीएसई बोर्ड का धन्यवाद दिया वही विजेता सभी खिलाड़ियों को विद्यालय परिवार की ओर से बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं दी इस अवसर पर गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी दा बोहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल महुआ विद्यालय में रात्रि में डांडिया नाइट को लेकर समाचार लिखे जाने तक तैयारियां जोरों पर चल रही है
इस अवसर पर महुआ नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय शंकर बोहरा समाजसेवी अजय बोहरा निलेश बोहरा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष गोपुत्र अवधेश अवस्थी विद्यालय निदेशक विनय बोहरा सहनिदेशक विकास बोहरा निलेश बोहरा सीबीएसई बोर्ड ऑब्जर्वर डॉ सुनील व्यास मुख्य रेफरी राज नारायण शर्मा महुआ प्रधानाचार्य ओम नागर मेहंदीपुर बालाजी प्रिंसिपल राजेश कुमार मंडावर प्रिंसिपल पुनीत पांडे हर्ष अवस्थी पीटीआई दिनेश कुमार साक्षी सत्यदेव अजय रवि गोपाल अवनीश मोहन अवस्थी किरण सिंह हेमलता कल्पना साक्षी गिरवर मनोज संध्या शिवानी मुस्कान रेखा राखी वर्षा जितेंद्र स्वराज साक्षी विक्रम गिरवर मनोज राजेंद्र विष्णु सुरेंद्र योगेश दिनेश सुरक्षा में लालाराम जगदीश खेमचन्द सहित अनेक समिति सदस्य पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे