बेजुबानों में भी होती है जान, परिंडो में अन्न जल रखकर करें जीव कल्याण
श्री अमरापुर दरबार में किए परिंडे वितरण
जयपुर (कमलेश जैन) आस्था के केंद्र पवित्र तीर्थ श्री अमरापुर स्थान जयपुर में शनिवार के पावन दिवस पर बेजुबा पक्षियों के जल एवं अन्न हेतु परिंडो का वितरण संतो द्वारा किया गया। ग्रीष्म ऋतु की अधिकता को देखते हुए श्री संत श्री मोनूराम महाराज, स्वामी मनोहर लाल महाराज ने आगंतुक श्रद्धालुओं को परिंडे वितरित कर अपने घरों की छतो, पेड़ों बालकनी आदि में जल एवं अन्न रखने का अनुरोध किया ।
संतों ने बताया कि बेजुबान पक्षियों में भी जान होती है, उनकी सेवा करना पुण्य का काम है ! अन्न और जल के अभाव में कई बार इन बेजुबानों की मौत हो जाती है । "जीव दया तो मम दया" श्रद्धालुओं द्वारा परिंडो को लेते समय संतो के समक्ष संकल्प किया कि पूर्णा ग्रीष्म ऋतु में हम बेजुबान पक्षियों के लिए अन्न एवं जल की उपलब्धता रखेंगे जिससे कि किसी जीव की इस कारण मृत्यु ना हो । इसे अनेक सेवा के कार्य श्री अमरापुर दरबार द्वारा समय समय पर किए जाते है !!