पुलक मंच द्वारा अक्षय तृतीया पर्व मनाया :श्रद्धालुओं ने पिया इक्षु रस

जयपुर 30अप्रैल मानोज्ञ परम पूज्य आचार्य श्री पुलक सागर जी महाराज के आशीर्वाद से 30 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से अक्षय तृतीया
के पावन पर्व के अवसर पर पुलक मंच परिवार,गायत्री नगर जयपुर के द्वारा गन्ने का रस श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर,गायत्री नगर,महारानी फार्म जयपुर के बाहर सभी श्रद्धालु गण को पिलाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संगीता डिमापुर वाली के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पुलक मंच परिवार की ओर से अध्यक्षा मंजू जैन सेवावाले,महामंत्री रेखा झांझरी,महावीर सोनी,कोषाध्यक्ष सुरेश जैन,सीमा पाटोदी,अमित काला,अनीता बडजात्या, अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन जयपुर, गुड्डी पाटनी,सरोज - रमेश काला, विमला जैन संत ऊषा सेठी,भाग चन्द अरूणा दीवान आदि श्रेष्ठी उपस्थित थे।मंदिर प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष कैलाश छाबड़ा,मंत्री राजेश बोहरा,उपाध्यक्ष अरुण शाह, आदि मौजूद रहे.। इसके अलावा समाज के गणमान्य विजय सोगानी,संतोष गंगवाल,सुरेश लुहाडिया,प्रदीप बाकलीवाल,प्रदीप पाटनी,निर्मल सेठी , अनिल झांझरी,राजेंद्र सोगानी भी उपस्थित थे। महामंत्री रेखा झांझरी के अनुसार इस अवसर पर लगभग 600 लोगों ने गन्ने का रस पिया।
- कमलेश जैन






