प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई महात्मा ज्योतिबा फूले की 197वीं जयंती, महात्मा फूले के विचार आज के दौर में भी प्रासंगिक: माली
गुरला (बद्रीलाल माली) महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फूले की 197वीं जयंती के अवसर पर फूले सेवा संस्थान एवं माली (सैनी) महासभा के तत्वावधान में जिला मुख्यालय स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए भक्ति भाव और निष्ठा पूर्वक प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गइ। जयंती समारोह की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के अध्यक्ष गोपाल लाल माली ने कहा कि भारत के महान सामाजिक पुरोधा महात्मा ज्योतिबा फूले के विचार और उनका दृष्टिकोण आज के इस दौर में भी प्रासंगिक है। युवा, महिला, पुरूष उनके जीवन मूल्यों को अपने जीवन में उतार कर स्वयं का ही नहीं अपितु परिवार, समाज और राष्ट्र का भी कल्याण कर सकते है। विचार गोष्ठी से पूर्व फूले के अनुयायियों ने फूले की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर सभी ने उनके विचारों को अपनाकर उनके बताये मार्ग पर चलने का सकल्प लिया। विचार गोष्ठी में सभी वक्ताओं ने भारत सरकार से महात्मा ज्योतिबा फूले को भारत रत्न देने की मांग भी की।
इस अवसर पर माली सैनी महासभा के जिला महामंत्री सत्यनारायण माली, युवा महासभा के जिलाध्यक्ष हरनारायण माली, जिला मंहामंत्री योगेश गहलोत, सैनी कर्मचारी संस्था के अध्यक्ष तोताराम सांखला, सचिव कन्हैयालाल माली, माली समाज ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष बंशीलाल माली, जिला यूनेस्को एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन मानसिंहका, भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, मधु लोढा, मधुबाला महाजन, रामचंद्र मून्दड़ा, संतोष चंदेल, चौथमल रागस्या, देबीलाल माली, सुरेन्द्र सैनी, ओम उज्जवल, शंभु बुलिवाल, राजकुमार माली, सम्पत माली, सूरज लावड़ा, नंदलाल माली सहित फूले के अनेक अनुयायी उपस्थित थे।