मौसमी एवं मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए संयुक्त टीम गठित

Apr 12, 2024 - 06:33
Apr 12, 2024 - 18:27
 0
मौसमी एवं मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए संयुक्त टीम गठित

जिला कलक्टर के निर्देश पर नगर निगम व चिकित्सा विभाग चलायेगा विशेष अभियान

भरतपुर, 11 अप्रैल। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव के निर्देश पर नगर निगम एवं चिकित्सा विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिये टीमों का गठन किया है जो मच्छर नियंत्रण के लिये साफ-सफाई एवं जल भराव स्थानों पर लार्वा की रोकथाम के लिये प्रभावी कार्य करेंगे। 

 नगर निगम आयुक्त रिछपाल सिंह बुरड़क ने बताया कि निगम की टीम चिक्त्सिा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर गंदगी वाले स्थलों एवं गंदगी फैलाने वाले लोगों एवम संस्थानों को चिन्हित कर दण्डित कार्यवाही करेगी। लोगों को यह सुनिश्चित करने के लिए भी प्रेरित करेगी कि आप किसी भी हाल में गंदगी एवं कुड़ा ऑटो टिपर के अलावा कहीं पर भी नहीं डाले। 

आयुक्त ने बताया कि यह संयुक्त टीम छोटी-बड़ी दुकानों पर घरेलू सलेण्डर, प्लास्टिक गिलास, दोना, दूषित फल-सब्जी फेंकने वाले लोगों की सूची भी तैयार करेगी। उन्होंने बताया कि यह टीम खाली प्लोटों, कूड़ा स्थलों,जलभराव वाले स्थलों के बारे में जानकारी भी जुटाएगी। आयुक्त ने सभी सफाई निरीक्षकों को जुर्माना राशि वसूलने के लिए चालान बुक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बॉयलोज में मौजूद मापदंडो के तहत चालान वसूलने का कार्य तेजी से किया जाये।

 सीएमएचओ डॉ0 गौरव कपूर ने बताया कि मौसमी बीमारियों का काफी हद तक गंदगी से कनेक्शन रहता है, गंदगी वाले स्थान पर मक्खी-मच्छर व अन्य कीटाणु पाये जाते हैं, जिनके संक्रमण के कारण बीमारी तेज गति से फैलती है, अब हमारी टीम भी नगर निगम के साथ मिलकर कार्य करेगी, ताकि बीमारियों पर अंकुश लगाया जा सके एवं शहर भी पहले से बेहतर एवं साफ-सुथरा दिखने लगे।

इन टीमों का किया गठन

जिला कलक्टर के निर्देश पर नगर निगम के सभी 65 वार्डों में पब्लिक हैल्थ मैनेजर, जमादार, निरीक्षक, मुख्य सफाई निरीक्षक एवं नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं जो मौसमी बीमारियों एवं मच्छर जनित बीमारियों के प्रभावी नियंत्रण हेतु पब्लिक हैल्थ मैनेजर, संबंधित जमादार एवं सफाई निरीक्षक को जहॉ मच्छर नियंत्रण कार्यवाही की जानी है उस स्थान के बारे में अवगत करायेंगे। वार्ड संख्या 1 से 34 के लिये मुख्य सफाई निरीक्षक विजयपाल सिंह जिनका मोबाईल नम्बर 9982771409 तथा वार्ड संख्या 35 से 65 के लिये सफाई निरीक्षक वेदराम चौधरी जिनका मोबाईल नम्बर 9929483243 को जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार पब्लिक हैल्थ मैनेजर वार्ड संख्या 1,2,3,6,25,36,37,59,60,61,62,63 व 65 के लिये गजेन्द्र तिवारी जिनके मोबाईल नम्बर 8764808588 हैं। वार्ड संख्या 4,5,7 से 18 व 21 के लिये देवेश जिनके मोबाईल नम्बर 926963333 हैं। वार्ड संख्या 19,20,22,23,24,27,35,38,39,40,41,42 के लिये सुनील जिनके मोबाईल नम्बर 9079913294 हैं। वार्ड संख्या 28,29,31,32,43,44,45,47,56,57,58 व 64 के लिये अतीत जिनके मोबाईल नम्बर 9785885959 हैं। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वार्डवार जमादार व सफाई निरीक्षकों को भी संबंधित सहायक अभियंता को नोडल अधिकारी बनाकर जिम्मेदारी तय की गई है।

---00---

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow