राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर खड़े कैमीकल से भरे ट्रक मे अचानक लगी आग
नौगांवा (अलवर) राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर खड़े कैमीकल से भरे ट्रक मे अचानक आग पकड़ ली पंप पर कार्यरत कर्मचारियों ने ट्रक मालिक को सूचना दी ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को पेट्रोल पम्प से दूर सर्विस स्टेशन पर ले गया। जहाँ पानी ड़ालते ही आग और बढ़ने लगी। ट्रक को आग पकड़ता देख मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गए और आग पर मिट्टी डालने लगे साथ ही कुछ लोगो ने ट्रक मे भरे केमिकल की कैनो और कट्टो को तेजी से बाहर फेकना शुरू किया। तब जाकर आग पर काबू पाया गया।
ड्राइवर की सूझबूझ और लोगो की तत्परता से एक बड़ा हादसा हौने से टल गया। आसमौहम्मद निवासी हाजीपुर ने बताया कि मुंबई से माल भरकर लाया था। ड्राइवर ईद के कारण ट्रक को गांव के समीप हरियाणा इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर खड़ा करके गांव गया हुआ था। पीछे से ट्रक में आग लग गई। जहां से ट्रक को राजस्थान की ओर सर्विस स्टेशन पर लेकर गया।पानी डालते ही आग और धड़कने लगी जिस पर मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया गया।