आपसी रंजिश के चलते हुए मौत के घाट उतार कर पटका
निवासी उटावड़ थाना क्षेत्र के रूप में हुई मृतक की पहचान
अलवर के बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत 22 अप्रैल सोमवार की रात करीब साढ़े दस बजे मीणापुर रोड के पास संदिग्ध अवस्था में एक 34 वर्षीय युवक की डेड बॉडी मिली थी जिसकी शिनाख्त आज हरियाणा के साकिर खान निवासी उटावड़ थाना क्षेत्र के रूप में हुई है।, करीब चार महीने पहले गौ तस्करों से हुई आपसी कहा सुनी का बदला मौत से लिया गया
जानकारी के अनुसार परिवारजन ने बताया कि 22 तारीख की शाम को गांव के ही पांच लोगों ने शाकिर को उसके घर से बहला फुसलाकर अपने साथ गाड़ी पर कहीं ले जाने के लिए ले गए थे और पहले सभी लोगों ने बैठकर शराब पी उसके बाद साकिर को मौत के घाट उतार दिया।
बताया कि साकिर के साथ गांव के कुछ लोगों की करीब चार माह पूर्व आपसी कहां सुनी हुई थी और उन्हीं के साथ 22 तारीख की शाम को साकिर गाड़ी पर चला गया था जिसको अलवर जिले के बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मीणापुरा रोड के पास जान से मारने के बाद पटक कर चले गए जिसको राहगीर की सूचना के बाद बगड़ तिराहा के पुलिस कर्मियों द्वारा राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय अलवर में भर्ती करवाया गया जिसको डॉक्टरों द्वारा म्रत घोषित कर दिया गया 23 तारीख की शाम शाकिर की शिनाख्त हुई और आज साकिर का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सपुर्द कर दिया जाएगा
चाचा के लड़के आरिफ ने आरोप लगाया कि पांचो आरोपी गौ तस्करी का काम भी करते हैं जिनका पहले से भी आसपास क्षेत्र के थानों में काफी मुकदमे दर्ज है उन्ही पांचो आरोपी जिनका नाम जाबिद पुत्र इजरायल ,मुबारिक पुत्र सुलेमान ,मकसूद पुत्र अशलुप, जाकिर पुत्र निजरा ,वकील पुत्र रंददार है जिन पर परिजनों ने मौत का आरोप लगाया है। हत्या केआरोपी फरार है पुलिस मामले एवं आरोपियों की तलाश कर रही है
- अनिल गुप्ता