विजेता रहे छात्रों का किया सम्मान
उदयपुरवाटी / चिराना (सुमेर सिंह राव )
कस्बे के निकट बागोरिया की ढाणी स्तिथ चिरानिया शिक्षण संस्था माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को ज्ञानवर्धक जानकारी के तहत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता व स्वास्थ्य प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया।जिसमे उपस्थित सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी बुद्धि को तीव्र करते हुए सभी के समक्ष पूछे गए प्रश्नों का जवाब देकर अपनी होशियारी का परिचय दिया।पहली पारी में आयोजित हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में साहिल पायल व तरुण विजेता रहे तो वहीं लंच के बाद आयोजित हुई दूसरी पारी की स्वास्थ्य प्रश्नोत्तरी में भी साहिल व तरुण कल्याण ने बाजी मारी।
ज्ञानवर्धक इस प्रतियोगिता के आयोजक रहे महावीर इंटरनेशनल बहुजन सेवा केंद्र के अध्यक्ष डॉ.राजेंद्र कुमावत ने सभी विजेताओं को मोमेंटो प्रदान कर उनको सम्मानित किया और छात्रों में जवाब देने की होड़ की प्रसंशा की और कहा शिक्षा से जुड़े इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहने चाहिए। मोटिवेशनल और ज्ञान दायक इस कार्यक्रम में संस्था की प्रधानाध्यापिका सुनीता सैनी,मुकेश कुमार,सुरेश कुमार ,सूरजभान सिंगोदिया, सुलोचना,संगीता,सरोज,नेमीचंद व महेश कुमार सहित कई अभिभावक भी उपस्थित रहे। संस्था के निदेशक ओमप्रकाश सैनी ने डॉ. कुमावत का आभार व्यक्त किया और कहा की अगले सत्र के जुलाई में भी इस प्रकार के ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित करें।