वैर में प्रताप किला के चारों ओर फैली प्रताप नहर के सौन्दर्यीकरण के लिए राज्य सरकार को बजट स्वीकृति के लिए नगरपालिका वैर ने भेजा 15 करोड़ का प्रस्ताव

May 9, 2024 - 05:50
May 9, 2024 - 11:18
 0
वैर में प्रताप किला के चारों ओर फैली प्रताप नहर के सौन्दर्यीकरण के लिए राज्य सरकार को बजट स्वीकृति के लिए नगरपालिका वैर ने भेजा 15 करोड़ का प्रस्ताव

वैर भरतपुर ....कस्वा वैर में स्थित प्रताप क़िले के चारों और फैली प्रताप नहर का सौंदर्यीकरण के लिए ज़िला कलेक्टर डॉ. अमित यादव के माध्यम से राज्य सरकार को बजट स्वीकृति के लिए नगर पालिका वैर ने भेजा 15 करोड़ का प्रस्ताव । अधिशाषी अधिकारी पीएस गुर्जर ने बताया कि प्रस्ताव के राज्य सरकार से स्वीकृति के पश्चात उक्त प्रताप नहर से डी -सिल्टिंग करके कीचड़ को अन्यत्र डाला जाएगा एवं कैनाल को सीसी से पक्का किया जाएगा ,साइड वाल पर पत्थरों की पिचिंग की जायेगी,सुंदरता के लिए आमजन को घुमाने के लिए ट्रैक ,फलदार एवं छायादार पौधे ,ट्रैक के बग़ल से ख़ुशबू दार फूलों की गैलरी ,माउंड्स बनाकर ग्रीन ग्रास ,बच्चों के लिए जिम ,झूले एवं आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नहर में शुद्द पानी भरा जाएगा एवं साइड में जाली लगाकर ब्यूटीफ़िकेशन कार्य की सुरक्षा की जाएगी साथ ही कैनाल पर वॉक करने वालों के लिए पब्लिक सुविधाओं के तहत तीन मॉडर्न टॉयलेट्स का भी ख़ास ध्यान रखा गया है। रोशनी के लिए हेरिटेज लुक की लाइट्स लगायी जायेगी।। नगर पालिका का एक कदम।

कस्वे के आमजन के बेहतर स्वास्थ्य की ओर।।ग्रीन वैर, क्लीन वैर, ब्यूटी वैर,लाइटेड वैर।।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow