नगरपरिषद खैरथल कैम्पस का मामला : आने वाले लोग पानी पीने को तरसे ,देखरेख के अभाव में आर ओ मशीन फांक रही है धूल ,लोग प्यास बुझाने भटक रहे इधर-उधर
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
नगरपरिषद खैरथल प्रशासन की निष्क्रियता के चलते परिषद कैम्पस में लगा आर ओ प्यूरीफायर मशीन विगत कई वर्षों से धूल फांकने पर मजबूर हो रही है। परिषद के पार्षद मोहन लाल पोपटानी, सरदार सुरजीत सिंह व नेमीचंद बंजारा ने बताया कि यह मशीन विगत पांच - छह साल से खराब पड़ी है। नगरपरिषद में आने वाले लोग पानी पीने के लिए तरसते हैं। खैरथल नगरपरिषद में इस वाटर कूलर आर ओ का उद्घाटन 20 मई 2016 में पूर्व विधायक रामहेत यादव ने किया था। लाखों रुपए की लागत से लगाया गया वाटर कूलर आर ओ मशीन करीब साल ही चला। इसके बाद आर ओ मशीन व पानी की टंकी पर गंदगी व जाले लगे हुए हैं। इस ओर नगरपरिषद में बैठे अधिकारी भी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
इनका कहना है --
इस संबंध में खैरथल नगरपरिषद आयुक्त श्याम बिहारी गोयल ने बताया कि आर ओ मशीन खराब हो गया है।उसको कई बार मिस्त्रियों को बुलाकर दिखाया गया। बोर्ड की बैठक में यह प्रस्ताव पास कराकर दूसरी मशीन लगवाई जाएगी।