बड़ागांव मोक्ष धाम में बेजुबान पक्षियों के लिए लगाए परिंडे
गर्मियों के मौसम में पक्षियों के लिए दाने-पानी के साथ रखें विशेष ध्यान........ मंगल चंद सैनी
उदयपुरवाटी / बड़ागांव (सुमेर सिंह राव )
भीषण गर्मी को देखते हुए कस्बा बड़ा गांव के मोक्ष धाम व आसपास बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए। रामजी लाल कटारिया ग्यारसी लाल जिनोलिया द्वारा 21 मटकों से परिंडे तैयार किए गए. इस कार्य में युवा टीम का विशेष योगदान रहा. पूर्व तहसीलदार मंगलचंद सैनी ने आग्रह किया कि यथासंभव सभी लोगों को अपने घरों में पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करनी चाहिए. ग्यारसी लाल जिनोलिया ने बताया कि कोरोना काल से ही हर वर्ष सैकड़ो की संख्या में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए जा रहे हैं. इस अवसर पर नागरमल सैनी ओमप्रकाश मिस्त्री रामनिवास जिनोलिया मोतीलाल पटवारी रामजीलाल कटारिया पूर्व तहसीलदार मंगलचंद सैनी बुद्ध राम तानेनिया पंकज आलडिया जयंत तंवर शुभम व अविनाश जिनोलिया मनजीत किरोड़ीवाल गुलाब तंवर संदीप व अमित तानेनिया सहित अनेक लोग मौजूद थे।