कन्या महाविद्यालय में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
राष्ट्रीय खेल दिवस सप्ताह के अंतर्गत चल रही है खेल प्रतियोगिताए
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में राष्ट्रीय खेल दिवस सप्ताह के अंतर्गत 26 अगस्त से चल रही विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के दौरान आज महाविद्यालय में रस्साकसी, रुमाल झपट्टा, म्यूजिकल चेयर आदि विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने ऐतिहासिक व्यक्तित्व के नाम पर अपने आप को विभिन्न समूह में विभक्त कर खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया।रस्साकसी प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला रानी लक्ष्मीबाई और मीराबाई ग्रुप के मध्य हुआ जिसमें अंतिम रूप से मीराबाई ग्रुप विजेता रही। इसी प्रकार म्यूजिकल चेयर में अंतिम मुकाबला पायल और आरती भगत के मध्य हुआ जिसमें द्वितीय वर्ष की छात्रा आरती भगत विजेता रही। इस दौरान छात्राओं के उत्साह वर्धन हेतु खेल प्रभारी डॉ उमा शर्मा सहित महाविद्यालय स्टाफ प्रकाश चंद्र चौधरी, सुरेश कुमार, नागेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही। प्राचार्य प्रो मनोज चौपड़ा ने बताया कि ये खेल गतिविधियां निरंतर रूप से 31 अगस्त तक महाविद्यालय में जारी रहेंगी।