छापोली में बुद्ध पूर्णिमा पर हर्षोल्लास से मनाई गौतम बुद्ध की जयंती :भगवान गौतम बुद्ध के जीवन पर डाला प्रकाश
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी के निकटवर्ती ग्राम छापोली में गुरुवार को बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा एवं क्षत्रिय मूलनिवासी महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में अंबेडकर नगर छापोली में तथागत गौतम बुद्ध की जयंती (बुद्ध पूर्णिमा) हर्षोलास से मनाई गई।
भंते नागसेन वासुदेव नागपुर महाराष्ट्र की मुख्य आतिथ्य में तथा महंत किशननाथ बुद्ध पंचवटी धाम गणेश्वर नीमकाथाना की अध्यक्षता में बुद्ध पूर्णिमा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गौतम बुद्ध के जीवन व दर्शन पर बात की तथा अपने प्रबोधन कार्यक्रम में कहा कि अशोक महान बुद्ध के धम्म के कारण ही बन पाया। बुद्ध अपने दोनों पैरों से चलकर एशिया, यूरोप, अमेरिका महाद्वीप तक फैला। बुद्ध का संदेश करुणा, शांति, भाईचारा का संदेश दिया व मध्यम मार्ग की बात कही और कहा कि अपने तर्क की कसौटी पर परखो और उसके बाद उस पर विश्वास करों। बौद्ध धम्म वैज्ञानिकता का धम्म है तर्क का है।
बुद्ध धम्म आज दुनिया के अनेकों देशों में पहुंच गया है। इस अवसर पर हंसराज कबीर एडवोकेट ने कहा कि हमे अपने अस्तित्व को पहचानना चाहिए। रोशन मनकसास ने कहा कि हमे बुद्धा के बताए रास्ते पर चलना चाहिए तथा अपना दीपक आप बने, उमराव वर्मा, सुदेश कुमार, विजेंद्र भीमप्रेमी आदि मोजूद रहे ।