सीकरी में आज भागवत महापुराण का हुआ सातवां दिन कल होगा प्रसादी वितरण
सीकरी (जयराम सैनी)
सीकरी में मंदिर श्री दूल्हे बाबा सत्संग आश्रम पर चल रही भागवत महापुराण की कथा का आज सातवां दिन रहा जिसमें सुदामा चरित्र और अनेक लीलाओं का वर्णन किया गया और सुंदर-सुंदर भजनो का सभी श्रद्धालुओं ने आनंद लिया सभी श्रद्धालु झूम-झूम कर भगवान श्री कृष्ण के भजनों पर नाचने लगे अंत में अध्यक्ष श्री नरोत्तम शर्मा और सूचना मंत्री त्रिलोक सैनी ने बताया कि श्री व्यास जी महाराज और गुरु जी पूजन किया गया
व्यास पीठ का स्वागत सम्मान हमारे सीकरी के सम्मानित बुजुर्गों द्वारा किया गया और मंदिर दूल्हे बाबा मंदिर के महंत श्री लखन दास महाराज ने सभी का अभिवादन किया तथा सभी से मंदिर निर्माण हेतु सहयोग करने की अपील की तथा निर्माण हेतु अनेक श्रद्धालुओं ने अपना तन मन धन से सहयोग किया दान किया और 10 तारीख को विशाल भंडारे का आयोजन सर्व समाज सीकरी के द्वारा किया जाएगा जिसमें जिसकी जैसी सेवा है वह अपनी सेवा निशुल्क भंडारे में दे रहे हैं जैसे की हलवाई पानी की व्यवस्था सब्जी की व्यवस्था अनाज हर प्रकार की जैसी जिसकी व्यवस्था है उसी प्रकार से सभी श्रद्धालुओं ने अपना अपना योगदान दिया 10 तारीख को विशाल भंडारा एवं पूर्ण आहुति हवन यज्ञ किया जाएगा।