जिला प्रशासन डीग व पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कांमा उत्सव का आयोजन
डीग (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला प्रशासन डीग व पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कामां उत्सव का आयोजन कामां में किया जा रहा है। संजय जौहरी उपनिदेशक पर्यटन विभाग संभाग भरतपुर ने बताया कि आज दिनांक को प्रात: 5.30 बजे मदन मोहन जी,गोकुल चंद्रमा जी एवं गोपीनाथ जी मंदिर में शहनाई वादन का कार्यक्रम किया गया।, प्रात:9.00 बजे से मदन मोहन जी , गोकुल चंद्रमा जी एवं राधा बल्लभ जी मंदिरों में मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रात:9.00 बजे से 11.00 बजे से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कामां में चित्रकला, राधा कृष्ण एवं महापुरुष पोशाक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सायं 7.30 बजे से रासलीला की प्रस्तुति कोटऊपर ,कामां में की जावेगी। रात्रि 12.00 बजे गोकुल चंद्रमा जी एवं मदन मोहन जी मंदिर में जन्म दर्शन कार्यक्रम आयोजित होगा। आज आयातित हुई चित्रकला प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में जिया अग्रवाल प्रथम, दिव्या द्वितीय एवं कनिष्का तृतीय रहे। चित्रकला सीनियर वर्ग में भारती शर्मा प्रथम, दर्श शर्मा द्वितीय एवं सचिन सैनी तृतीय रहे। राधा कृष्ण व महापुरुष पोशाक प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में कुमुद अग्रवाल प्रथम ,कीर्ति द्वितीय एवं नंदिनी शर्मा तृतीय रहे। चित्रकला एवं महापुरुष पोशाक प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में कोमल शर्मा प्रथम, शीतल शर्मा द्वितीय एवं जानवी कौर तृतीय रहे।