महुवा ब्राह्मण समाज द्वारा द्वारा प्रतिभासम्मान समारोह आयोजित
प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में भामाशाह आगे आए
महुवा 12 जून (अवधेश अवस्थी) महुवा उपखंड मुख्यालय के भरतपुर रोड स्थित दादू मैरिज होम में बुधवार कोमहुवा ब्राह्मण समाज द्वारा ब्राह्मण समाज प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के साथ प्रति प्रतियोगिता परीक्षाओं के माध्यम से सरकारी नौकरियों में चयनित समाज की प्रतिभाओं का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया
प्रतिभा सम्मान समारोह मेंपूर्व पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मण गौड़ ने कहा कि समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है लेकिन भामाशाहों को आगे आकर समाज की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में तन मन धन से सहयोग करना चाहिए उन्होंने कहा कि मेहनत ही सफलता की कुंजी होती है।कोई भी किसी क्षेत्र में कठोर मेहनत करे तो निश्चित रूप से उसे सफलता मिलती है। इस अवसर पर उन्होंने वहां उपस्थित ब्राह्मण समाज के विप्र लोगों को कहा कि समाज में एक जुट होकर एकजुटता का परिचय देने की जरूरत है।
इस अवसर पर जीएसटी कमिश्नर मानप्रकाश मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण समाज मेंप्रतिभाशाली बच्चों को आगे लाने के लिए समाज के भामाशाहों को तन मन धन से आगे आकर को पूर्ण रूप प्रतिभाओं को आगे आकर सहयोग करना चाहिए।इसके लिए उन्होंने सब को आश्वस्त किया कि आगे चल कर समाज की प्रतिभाओं कोउन्हे अच्छी कोचिंग व होस्टल इत्यादि के लिए पूर्ण सहयोग करेंगे। इस अवसर पर जयपुर कोचिंग के निदेशक कौशल किशोर भारद्वाज ने प्रतिभावन बच्चो को अच्छी तैयारी के लिए शिक्षा दिलाने में सहयोग करने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्राह्मण समाज अध्यक्ष तारा चंद शर्मा ने सभी बच्चों को शुभकामनाए देते हुए सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में नगर पालिका पूर्व चेयरमैन विजय शंकर बोहरा, समाज सेवी हरिओम केसरी, ब्राह्मण समाज युवा अध्यक्ष कन्हैया शर्मा, महुवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष गौपुत्र अवधेश अवस्थी, राजेश जैमिनी,रामनरेश गाज़ीपुर,राधा मोहन हुडला, राधा कृष्ण भारद्वाज, डॉक्टर दीनदयाल शर्मा, आचार्य महेश चंद शर्मा, भूपेंद्र शर्मा (बबलू), पूर्व शिक्षा उपनिदेशक प्रेमवती शर्मा,ललिता शर्मा,एडवोकेट सत्यनारायण शर्मा,डॉक्टर चंदनमल शर्मा,रमेश अवस्थी,डॉक्टर राकेश अवस्थी, हरिओम दुलापुरा, विनोद शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा तालचीडी, पवन शर्मा,जितेंद्र जोशी, अवस्थी, पंडित दिनेश चंद शर्मा, बंटू शर्मा चिक्का, विनोद दिवली,गौरव शर्मा, पावटा से मुकेश शर्मा, कौशल किशोर शर्मा,नंदकिशोर शर्मा,विनय बोहरा,शैलेश शर्मा,विकास बोहरा सहित सैकड़ो ब्राह्मण समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे थे।
इस कार्यक्रम में एक सौ पच्चीस प्रतिभावको ने भाग लिया,जिन्हे अतिथियों द्वारा मेडल,प्रमाण पत्र व माला पहनाकर प्रतिभाओं का अतिथियों ने सम्मान किया।इस अवसर पर दसवीं कक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 65,सीनियर कक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 30 छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया।साथ ही समाज के सत्र 2023-2024 में नव नियुक्त केंद्रीय व राज्यकीय नौकरी में चयनित 30 जनों का सम्मान किया गया।