आजाद नगर में श्रीमद् भागवत कथा का पांचवा दिन , श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया, श्रोता हुए भाव विभोर
भीलवाड़ा: (बद्रीलाल माली) स्थानीय जी सेक्टर में स्वास्तिक हाइट्स के पीछे,आजाद नगर स्थित गोकलधाम पार्क में आयोजित भागवत कथा के पांचवें दिन कपिल मुनि आश्रम उकेरी, अलवर के भागवताचार्य पंडित श्री जितेंद्र जी अवस्थी जी महाराज ने आज ने भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न बाल लीलाओं और रासलीला का भावपूर्ण वर्णन किया। भगवान श्री कृष्ण की मनोरम झांकी का अवलोकन कराया है। प्रवचन में श्री कृष्ण के कालिया दमन का वर्णन किया। 10 जून के प्रवचन में श्री कृष्णा एवं श्री राम जन्म नंद उत्सव का सजीव चित्रण किया जिसको सुनकर भक्त भाव विभोर हो गए। सोमवार को वामन अवतार प्रसंग को जीवंत करने के लिए बालक ने वामन रूप धारण किया। मंगलवार को छप्पन भोग का आयोजन किया गया एवं भक्तों में प्रसाद वितरित किया। कथा के दौरान पार्षद ओमप्रकाश गगरानी,पवन तोतला, सत्यनारायण समदानी, कैलाश सोमानी, सतीश- मंजू डाड व भंसाली परिवार कार्यक्रम के जजमान बने। कल और आज के कार्यक्रम के दौरान स्वदेश लोढ़ा,जेके राठी , शौर्य शर्मा व महिला भक्तगण में कृष्णा तोतला, पूजा शर्मा के साथ ही भारी संख्या में महिला एवं पुरुष भक्तगण मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान भक्तों ने आरती में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 12 जून को रुक्मणी विवाह प्रसंग में सजीव चित्रण हुआ। महिला महिलाएं रुक्मणी के लिए वस्त्र, आभूषण और श्रृंगार की सामग्री लेकर आई। विवाह गीत से भाव विभोर होकर महिलाएं, पुरुष भक्त नृत्य करने लगे। गुरुवार को सुदामा चरित्र का विस्तृत वर्णन भागवत आचार्य जितेंद्र अवस्थी के मुखारविंद से हुआ।