अधिकारी जनसुनवाई में आये नागरिक को निराश नहीं लौटायें - जिला कलक्टर
ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में आये 25 परिवाद
भरतपुर, 04 जुलाई। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में गुरूवार को उपखण्ड बयाना की ग्राम पंचायत महमदपुरा में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई जिसमें 25 परिवाद प्राप्त हुए जिनकी व्यक्तिशः सुनवाई कर सम्बंधित विभागों से मौके पर निराकरण कराया गया।
जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग नियमित रूप से जनसुनवाई करते हुए आमजन की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करें। कार्यालयों में नियमित रूप से आने वाले नागरिकों को पात्रता के आधार पर योजनाओं का लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, जनप्रतिनिधियों से प्राप्त होने वाले परिवाद तथा राज्य सरकार से प्राप्त होने वाले प्रकरणों का निश्चित समयावधि में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में आया कोई भी नागरिक निराश होकर नहीं लौटे, कार्यालयों में योजनाओं की जानकारी देने के साथ समस्या निराकरण के बारे में की गई कार्यवाही से भी परिवादी को अवगत करायें। उन्होंने बिजली, पानी, चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए उसी दिवस निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनसुनवाई में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागीय योजनाओं की जानकारी के अभाव में कोई भी नागरिक योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे।
जनसुनवाई के दौरान कलुआराम पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष एवं सरपंच महमदपुरा द्वारा ब्रह्मबाद से बंध बारैठा मुख्य सड़क निर्माण करवाए जाने, समस्त ग्रामवासी बंध बारैठा द्वारा मैन रोड से रेल्वे स्टेशन को जाने वाली रोड से अतिक्रमण हटवाए जाने, ग्राम महमदपुरा में सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाए जाने एवं पुखराज सिंह जिला परिषद सदस्य द्वारा ग्राम ब्रह्मबाद से बंगसपुरा को जोड़ने वाली सड़क पर हो रहे अतिक्रमण के संदर्भ में परिवाद प्रस्तुत किए जिन पर जिला कलक्टर द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों से तथ्यात्मक जानकारी ली तथा नियमानुसार कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देश दिए
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय