सकट में राज्य स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षक कैलाश चंद मीना का ग्रामीणों ने किया सम्मान

Sep 15, 2024 - 16:36
 0
सकट में राज्य स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षक कैलाश चंद मीना का ग्रामीणों ने किया सम्मान

सकट कस्बे के बस स्टैंड पर स्थित मीणा समाज की धर्मशाला में रविवार को शिक्षक दिवस पर राज्य स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षक कैलाश चंद मीना का ग्रामीणों ने बैण्ड बाजों के साथ गांव में जुलूस निकाल कर एवं फूल मालाओं व साफा पहनाकर चौथ माता की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया। राज्य स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षक कैलाश चंद मीना की जन्म भूमि सकट गांव ही है और वो वर्तमान में रैणी ब्लांक के कल्याणपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर उन्हें राज्य स्तर पर सम्मानित होने का मौका मिला और शिक्षक कैलाश चंद मीणा को शिक्षक दिवस के अवसर पर जयपुर के बिरला सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के द्वारा उत्कृष्ट शैक्षिक कार्य के लिए शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। कस्बे में आयोजित शिक्षक के सम्मान समारोह के मौके पर रामस्वरूप बाबूजी, कजोड़ मल मीणा बनी, गुलज़ारी लाल मीणा, ग्यारसी राम मीणा, रामप्रसाद मीना, मुरारी लाल जैमन, बल्ला राम मीणा, श्याम लाल चौधरी, मुल चंद चौधरी, हरिकिशन मीना, हरबल मीणा, घासी राम पंच, रामकेश मीणा, निरंजन जैमन, जय लाल मीणा, कैलाश बलाई सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

  •  राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................