किसान की बेटी ने खेतो में पिता के काम में तो घर पर माँ के काम में हाथ बंटाया और विद्यालय में पाया प्रथम स्थान भी

अलवर/गोलाकाबास (रितीक शर्मा) .राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिरकड़ी में 12वीं कक्षा कला वर्ग में किसान की बेटी निर्मला शर्मा पुत्री मुकेश कुमार शर्मा ने अपने पिता के कृषि कार्य में निराई गुडाई से लेकर फसल कटाई व फसल को खेत से निकलवाकर घर तक पंहुचाने तथा घर पर रोजाना अपनी माँ के कार्य में हाथ भी बटाया ओर 94.80 प्रतिशत अंक अर्जित करके विद्यालय में प्रथम स्थान भी प्राप्त करके अपने पिता का नाम रोशन किया तथा इसी विद्यालय की किसान की बेटी शिवानी शर्मा पुत्री कैलाश चंद शर्मा ने भी खेत व घरेलु कार्यों में माता पिता का सहयोग करके 94.20 प्रतिशत अंक अर्जित करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है
उन्होंने प्रथम स्थान आने का श्रेय अपने माता पिता व स्कूल के गुरुजनो को दिया है छात्राओं ने कहा कि किसी भी कार्य को लग्न व निष्ठा के साथ नियमितता रखते हुए किया जावे तो उसमे सुनिश्चित सफलता मिलती है, छात्राओं ने कहा कि वे राजस्थान प्रशासनिक सेवा में जाने लक्ष्य बनाकर आगे की पढ़ाई व तैयारी जारी रखेगी इस अवसर पर ग्रामीण व परिजनों ने छात्राओं को बधाई देकर मिठाई खिलाई।






