उपखंड स्तरीय पेंशनर्स सम्मेलन आयोजित
राजगढ़ (अलवर)
राजस्थान पेंशनर्स समाज उपशाखा राजगढ़ की ओर से उपखण्ड स्तरीय पेंशनर्स सम्मेलन एवं वरिष्ठ पेंशनर्स सम्मान समारोह कस्बे की ब्राह्मण धर्मशाला में राजगढ़- लक्ष्मणगढ़ विधायक मांगेलाल मीना के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस अवसर पर 200 वरिष्ठ पेंशनर्स का शाल, प्रमाण पत्र, डॉक्यूमेंट फाइल देकर सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम 95 वर्षीय प्रभाती लाल का मुख्य अतिथि ने शॉल उढ़ाकर सम्मान किया। इस अवसर पर राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधायक मांगेलाल मीणा ने कहा कि गुरुओं का जिसको भी आशीर्वाद मिल जाता है सफलता उसे अवश्य मिलती है।
पेंशनर्स समाज के कार्यालय के जमीन आवंटन का ज्ञापन दिया है। उसके लिए पूरा प्रयास करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजस्थान पेंशनर्स समाज के प्रदेशाध्यक्ष शंकर सिंह मनोहर ने कहा कि आपने मुझे प्रधान सेवक के रूप में जयपुर में बैठाया है। आपके अधिकारों की रक्षा करना मेरी ड्यूटी है। उसमें कहीं कोई कोताही नहीं करूंगा। आपको जो राज्य सरकार से मिल रहा है उसमें इजाफा करवाऊंगा। उन्होंने पेंशनर्स के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इससे पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का मंच संचालन राजेश शर्मा ने किया।
- अनिल गुप्ता