कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने की जनसुनवाई :स्थानीय समस्याओ को सुन दिया निस्तारण का भरोसा
तखतगढ- स्थानीय विधायक व राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत शनिवार को तखतगढ दौरे पर रहे जहा उन्होने स्थानीय समस्याओ को सुना और उनके निस्तारण का भरोसा दिलाया।
पार्षद राजेश कुमावत ने कैबिनेट मंत्री को तीन अलग-अलग मांगो के ज्ञापन सौप कर अवगत कि उपखण्ड क्षेत्र में सभी किसानो को प्रधानमंत्री सम्मान निधी का फायदा मिल रहा है लेकिन तखतगढ नगर के स्थानीय किसानो का नया पंजीकरण पिछले लम्बे समय से नही हो रहा है, साथ ही तखतगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला रोग विशेषज्ञ सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सको के पद रिक्त है जिसे भरे जाने की मांग रखी। एवम् खाद्य सुरक्षा पोर्टल को चालू करवाने की भी मांग रखी। पार्षद राजेश कुमावत एक सक्रिय जनप्रतिनिधि के तौर पर अपनी पहचान रखते है।
- बरकत खा