जवाई बांध से सिंचाई के लिए किसानों को मिलेगी चार पाण का पानी
जवाई जल वितरण समिति की बैठक संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में हुई
सिंचाई के लिए 4010 एमसीएफटी पानी आरक्षित 3000 एमसीएफटी पानी पेयजल के लिए रहेगा आरक्षित
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) तखतगढ़ जवाई बांध नहर प्राणाली से जल वितरण समिति की बैठक गत 10 अक्टूबर दोपहर 2:00 बजे जिला परिषद सभागार पाली में जोधपुर संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें 3000 एमसीएफटी पानी पेयजल के लिए आरक्षित एवं शेष 4010 एमसीएफटी पानी सिंचाई के लिए रखा गया है। उक्त सिंचाई के आवंटित 4010 एमसीएफटी पानी के वितरण के लिए जंवाई नहर खंड सुमेरपुर कार्यालय में कमांड क्षेत्र के सभी संगम अध्यक्षों की बैठक सोमवार को सवेरे 11 बजें आयोजित हुई। बैठक में राजस्थान सिंचाई प्रणाली के अनुसार बाराबदी मांग कायम जल कर की वसूली जल प्रवाह की मोनिटरिंग का कार्य संबंधित संगम अध्यक्षों किया जाना सुनिश्चित किया गया। जवाई नहर खंड अधिशासी अभियंता मदन सिंह जैतावत ने बताया कि बैठक में सिंचाई के लिए सुनिश्चित की गई राशि की मात्रा 4010 एमसीएफटी से कमांड क्षेत्र में 58 प्रतिशत क्षेत्र में सिंचाई होंगी । प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ 20 -20 दिन निर्धारित की गई। प्रथम पाण अगामी एक तारिक नवंबर को सायं 6 बजे खोली जाएगी । इसके साथ हीं 2 नवंबर से बाराबंदी लागू होगी । हेड रिच की छोटी माइनरों को अगले दिन प्रातः 7 बजें खोलो जाएंगे । प्रत्येक पाण के माध्यम से एक माह का अंतराल रहेगा । बैठक के दौरान सिंचाई प्रणाली के संबंधित नियमों के बारे में विस्तारित चर्चा की गई। इस मौके पर संगम अध्यक्ष रघुवीर सिंह, धन सिंह , प्रेमाराम देवासी , नरपतसिंह मदेरणा, शैतान सिंह , रतन सिंह चौधरी, लक्ष्मण सिंह, बजरंगसिंह , ईश्वर सिंह थुम्बा , तेजसिंह , अजयपाल सिंह , सहित जंवाई जल खंड एईएन , जेईएन व कार्यकर्ताओं मौजूद रहे