कांग्रेस सरकार द्वारा शामिल किये 49 राजस्व ग्रामों को बीड़ा से बाहर करवाने को लेकर बानसूर विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
बानसूर उपखण्ड क्षेत्र के बीड़ा भिवाड़ी में कांग्रेस सरकार द्वारा शामिल किये 49 राजस्व ग्रामों को बीड़ा से बाहर करवाने को लेकर आज बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
विधायक ने पत्र लिखकर कहा कि कांग्रेस सरकार में उद्योग एवं वाणिज्य विभा मेरे विधानसभा क्षेत्र के उपखण्ड बानसूर में स्थित 49 राजस्व ग्रामों को भिवाड़ी इन्टीग्रेटेड विकास प्राधिकरण (बीड़ा)भिवाड़ी में बिना किसी आधार, आवश्यकता व बिना कोई सर्वे कराये तथा आमजन की मनसा जाने बिना ही भिवाड़ी इन्टीग्रेटेड विकास प्राधिकरण भिवाड़ी (बीड़ा) में शामिल कर दिया गया
था और उपखण्ड बानसूर का पुलिस मुख्यालय और अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय भी भिवाड़ी कर दिया गया था ।
जिसको लेकर बानसूर में बानसूर बचाओ अभियान के तहत आंदोलन किया गया उसके बाद तत्कालिन सरकार की ओर से किये गये गलत निर्णय को दूरूस्त करते हुए पुलिस मुख्यालय और अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यलय पुनः जिला अलवर में कर दिया गया। जिसकी दूरी बानसूर उपखण्ड से लगभग 40 कि.मी. है। लेकिन अभी 49 राजस्व ग्राम अभी तक बीड़ा में ही है। जिससे आमजन को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।साथ ही राजकीय कार्यालयों (यथा-पशु उपकेन्द्र, उपस्वास्थ्य
केन्द्र, पटवार घर, आगनबाड़ी केन्द्र, स्कूल खेल मैदानों) के लिए आवश्यक प्रकरणों में भी भूमि आवंटन के लिए अनावश्यक देरी होती है। सभी 49 राजस्व ग्रामों की भिवाडी से दूरी लगभग 80-100 कि.मी. है, और राजस्व ग्राम वर्तमान में नवगठित जिला मुख्यालय कोटपूतली-बहरोड के अन्तर्गत आते है। जिसकी दूरी लगभग 10-20 कि.मी. है, जबकि बीड़ा,भिवाड़ी मुख्यालय जिला खैरथल तिजारा के तहत आते है । उन्होनें मुख्यमंत्री से उद्योग एवं वाणिज्य विभाग जयपुर की अधिसूचना अधिसूचना को निरस्त कर विधानसभा क्षेत्र बानसूर के उपखण्ड बानसूर में स्थित उपरोक्त सभी 49 राजस्व ग्रामों को भिवाड़ी इन्टीग्रेटेड विकास प्राधिकरण भिवाड़ी (बीड़ा) से बाहर किया जा कर अनुग्रहित करने का श्रम करें।
- भारत कुमार शर्मा