अहल्या बाई होल्कर के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी का हुआ आयोजन
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना, नई किरण नशा मुक्ति केंद्र तथा मतदाता साक्षरता क्लब के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम एकदिवसीय शिविर के अवसर पर मतदान जागरूकता, नशा मुक्ति पोस्टर और अहल्या बाई होल्कर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने जानकारी दी कि एक दिवसीय शिविर में युवाओं ने कार्यक्रम का आरंभ अधिकारी डॉ. दीपक कुमार के निर्देशन में एनएसएस के लक्ष्य गीत की भावना को आत्मसात करते हुए किया। कार्यक्रम के आरंभ में सभी स्वयंसेवकों को मतदान में शतप्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने की शपथ दिलाई गई। स्वच्छ भारत की भावना को मूर्त रूप देते हुए विद्यार्थियों ने नौ समूहों में विभाजित होकर महाविद्यालय प्रांगण में श्रमदान करते हुए महाविद्यालय को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए योगदान दिया। तत्पश्चात अहल्या बाई होल्कर की 300 वीं जयंती के अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें शिवानी ने प्रथम, रजनदीप ने द्वितीय और खुशी सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनों विजेताओं को महाविद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। तत्पश्चात युवाओं ने नौ समूहों में विभाजित होकर नशा मुक्ति जागरूकता से सम्बंधित स्लोगन व पोस्टर बनाए। विचार सत्र में खैरथल जिले के सीएमएचओ डॉ अरविंद गेट ने युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने तम्बाकू उत्पाद अधिनियम की जानकारी प्रदान कर युवाओं को नशे से दूर रहने तथा अपने परिवेश में लोगों को नशीली वस्तुओं से दूर रहने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य ने सीएमएचओ का आभार व्यक्त कर स्मृति चिह्न भेंट किया। मतदाता साक्षरता क्लब की सदस्य प्रो. सरस्वती मीणा ने युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया। छात्र प्रतिनिधि कुशाल जाटव ने युवाओं को माई भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया से अवगत करवाया। कार्यक्रम में पूजा, प्रीति, शबाना, मेघा, देवेंद्र, बबलू, पंकज, लोकेश, अंतिम, मनीषा आदि लगभग 100 विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संकाय सदस्य साक्षी जैन, राजवीर मीणा, विक्रम सिंह, सौम्या बारेठ, प्रभुदयाल आदि सदस्यों ने अपना सहयोग दिया।