दी आर्टिस्ट मानव सेवा समिति बहरोड़ के सदस्यों ने खैरथल पहुंचकर किया जादूगर शिवकुमार का सम्मान
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) कस्बे में मातोर रोड़ पर स्थित कृष्ण वाटिका में शुक्रवार से शुरू होने जा रहे जादूगर शिवकुमार के तिलिस्मी जादू शो की खबर लगते ही पेंटरों द्वारा संचालित समाज सेवी संगठन दी आर्टिस्ट मानव सेवा समिति बहरोड़ के सदस्य खैरथल पहुंचे। यहां उन्होंने कृष्ण वाटिका में जादूगर शिवकुमार को तीसरी बार मेजिक शो लेकर पहुंचने व उद्घाटन से पूर्व शो के प्रारंभ करने की अग्रिम शुभकामनाएं दी और गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत सम्मान किया। इस दौरान जादूगर ने कहा की दी आर्टिस्ट मानव सेवा समिति बहरोड़ अपने समाजसेवी कार्यों के लिए क्षेत्र में अपना एक अलग स्थान रखती है। वहीं कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा की उस विपत्ति के समय भी समिति के सभी सदस्यों ने प्रशासन से अनुमति लेकर जान जोखिम में डालते हुए कोरोना से बचाव हेतु वाल पेंटिंग करते हुए जन जागरूकता अभियान चलाया जिसकी क्षेत्र के लोगों ने काफी सराहना की थी। वहीं संस्था के पूर्व अध्यक्ष शिवा बाल्मिकी ने कहा की समिति आज भी क्षेत्र में जन हित कार्यों में लगी हुई है इस मौके पर समिति उपाध्यक्ष हितेंद्र आर्टिस्ट,पूर्व अध्यक्ष शिवा वाल्मीकि,पूर्व सचिव रामपत,नरेश परमार किशनगढ़,नरेश नांगल खोडिया,समिति केशियर बजरंग योगी,बबलू मैनपुर,लालचंद चांदपुर,राजपाल खैरथल,मीडिया प्रभारी संजय बागड़ी सहित समिति सदस्य मौजूद रहे।