ई.पी. स्कूल में निःशुल्क करियर काउंसलिंग सेमिनार सप्ताह का शुभारंभ

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) खैरथल स्थित ई.पी. स्कूल में आज से निःशुल्क करियर काउंसलिंग सेमिनार सप्ताह की शुरुआत हुई। इस विशेष आयोजन का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न करियर विकल्पों के प्रति जागरूक करना और उनके भविष्य को सही दिशा में मार्गदर्शन देना है।
ई.पी. निदेशक आजाद चौधरी ने बताया कि इस सप्ताह के दौरान विभिन्न विषय विशेषज्ञ और अनुभवी काउंसलर विद्यार्थियों को करियर संबंधी विस्तृत जानकारी देंगे। छात्रों को उनकी रुचि, कौशल और मूल्यों के अनुरूप उपयुक्त करियर विकल्प चुनने में मदद की जाएगी। सेमिनार में प्रश्नोत्तर सत्र का भी आयोजन होगा, जिससे छात्र अपनी जिज्ञासाओं का समाधान कर सकेंगे।
स्कूल के प्रधानाचार्य आचार्य राजेश कुमार ने कहा कि यह सेमिनार सप्ताह छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिससे वे अपने लक्ष्यों को स्पष्ट कर योजनाबद्ध रूप से आगे बढ़ सकें। प्रतिवर्ष ई.पी. स्कूल इस प्रकार का आयोजन करता है। जिसमें आईआईटी/ नीट/ सीए/ सीयूईटी जैसे बड़े एग्जाम में बच्चों की काउंसलिंग करके सुखद परिणाम प्राप्त हुए है। जैसे तरुण कुमार ने आईआईटी मेंस (2025) एग्जाम में 99.80 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं साथ ही नीट एग्जाम (2025) में प्रदीप कुमार 610 अंक के स्कोर के साथ जिला टॉपर होने की उम्मीद है। इस प्रकार की काउंसलिंग से ही यह संभव हो पाया है। इसलिए इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं। विद्यालय प्रबंधन की ओर से खैरथल क्षेत्र के चारों ओर स्कूल वाहनों की सुविधा सभी रूटों पर उपलब्ध करवाई गई है, जिससे अधिक से अधिक छात्र लाभान्वित हो सकें।






