तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक पर सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर
बयाना में वैर स्टेट हाइवे पर कृष्ण गौशाला मोड़ के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक पर सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार गांव कनावर निवासी राजेश (45) और उसका बेटा रामकुमार (20) बुधवार दोपहर बयाना से अपने गांव की तरफ बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आई कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पिता पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद कार भी अन कंट्रोल होकर सड़क से उतरकर खेतों में जा कूदी। घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। जिन्होंने फोन कर एंबुलेंस को मौके पर बुलाया और घायल पिता-पुत्र को अस्पताल पहुंचाया। बाद में सूचना पर घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। इसके साथ ही कोतवाली थाना पुलिस ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों से घटना की जानकारी ली। कोतवाली थाने के हेड कॉन्स्टेबल शांति चंद्र मीना ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद घायल बेटे को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय