चोरों ने दिन दहाड़े मकान को बनाया निशाना: 10 हजार रुपए नकदी सहित लाखों के गहने किए पार
भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) मथुरा गेट थाना इलाके की पॉश कॉलोनी में कृष्णा नगर में चोरों ने दिन दहाड़े एक मकान से 10 हजार रुपए नकद और लाखों के गहने चोरी कर लिए। परिवार शादी में शामिल होने गया था। घटना की सूचना पड़ोसियों ने मकान मालिक दी। इसके बाद वे घर पहुंचे। मकान मालिक भरतपुर व्यापार महासंघ के कोषाध्यक्ष जय प्रकाश बजाज ने बताया- मेरा मकान शहर की कृष्णा कॉलोनी में है। बुधवार दोपहर 1 बजे परिवार के साथ शहर के सूर्य सिटी कॉलोनी में एक शादी समारोह में गया था। पीछे से चोर घर का ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए। पड़ोसियों ने जब मकान के गेट खुले देखे तो उन्होंने फोन कर घटना के बारे में बताया। इसके बाद परिवार घर पहुंचा। जब घर की तलाशी ली तो सभी अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। सभी गहने गायब थे। अभी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि चोरों ने कितने के गहने चोरी किए हैं। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मथुरा गेट थाना अधिकारी करण सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद वह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। घटना को लेकर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।