रामबास मे विवादित भूमि पर कब्जा करने का प्रयास: विरोध करने पर बुजुर्ग के साथ मारपीट की, ग्रामीणों ने नींव में वापस मिट्टी भरवाई

गोविन्दगढ़ उपखंड क्षेत्र के पटवार मंडल रामबास में एक विवादित भूमि पर चल रहे निर्माण कार्य को रोकने की कोशिश करने पर एक बुजुर्ग से मारपीट की गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जेसीबी से खुदी हुई नींव में वापस मिट्टी भरवा दी। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि रामबास निवासी रामस्वरूप यादव ने थाने में रिपोर्ट दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि खसरा नंबर 620, 621, 622 और 627 पर भूमाफियाओं द्वारा स्टे के बावजूद निर्माण कार्य किया जा रहा था। जब बुजुर्ग ने इसे रोकने के लिए हस्तक्षेप किया, तो आरोपी ने उसे धक्का-मुक्की कर गिरा दिया और मारपीट की। बुजुर्ग ने शोर मचाया, जिसके बाद उसके बेटे-बहु ने उसे बचाया। इसके बाद भूमाफियाओं ने बुजुर्ग को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रोक दिया और निर्देश दिए कि कोर्ट के स्टे आदेश के बिना निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता।
जेसीबी से खुदी हुई नींव को भरवाया - मौके पर ग्रामीणों ने जेसीबी मंगवाकर भूमाफियाओं द्वारा खोदी गई नींव में मिट्टी भरवाई। पटवारी हल्का भी मौके पर पहुंचे, लेकिन जब ग्रामीणों ने पैमाइश की मांग की, तो पटवारी ने स्टे होने के कारण पैमाइश करने से मना कर दिया।
- थानाधिकारी नेकी राम ने बताया कि परिवादी थाने शिकायत लेकर आया था और मौके पर जाकर कार्य रुकवा दिया गया।
- तहसीलदार आर के यादव ने कहा कि कुछ लोग आए थे, इसके बाद पटवारी और गिरदावर को भेज दिया गया। नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है।






