स्काउट गाइड गतिविधियों में अनियमितताएं: राज्य मुख्य आयुक्त, राज्य भारत स्काउट और गाइड राज्य मुख्यालय के नाम पत्र लिखा

बड़ौदामेव स्काउट, गाइड जिला अलवर द्वारा गतिविधियों में हो रही अनियमितताओं के चलते यूनिट लीडर अरावली ओपन टूप बड़ौदामेव रामफल सैनी ने मुख्य आयुक्त, राजस्थान, राज्य भारत स्काउट और गाइड राज्य मुख्यालय के नाम पत्र लिखा है। जिसमें बिना पंजीकरण के राज्य पुरस्कार जांच शिविर में शामिल किए जाने की शिकायत की गई।
रामफल सैनी ने बताया कि जिला मुख्यालय अलवर द्वारा स्काउट-गाइड गतिविधियों में गंभीर अनियमितता कर पिछले दरवाजे से स्काउट- गाइड्स की सुविधा शुल्क के आधार पर गलत तरीके से आगे बढ़ाया जा रहा है। जिसके कारण लोगों में भारी रोष है। अरावली ओपन टूप बड़ौदामेव के दो स्काउट्स को बिना पंजीकरण करवाए राज्य पुरस्कार जांच शिविर में शामिल किया गया है जो गंभीर अनियमितता की श्रेणी में आता है। दोनो स्काउट्स के पास कोई अन्य रिकार्ड भी नहीं है ना ही राज्य मुख्यालय द्वारा पूर्व में पंजीकरण करवाया गया फिर भी इन्हें राज पुरस्कार जांच अनुशंसा शिविर में बैठाया गया है।






