प्रशासन ने हटाया अवैध कब्जा, जोहड़ की पैमाइश के लिए तलाशे पुराने कुएं

Dec 27, 2024 - 17:21
 0
प्रशासन ने हटाया अवैध कब्जा, जोहड़ की पैमाइश के लिए तलाशे पुराने कुएं
गोविंदगढ़. जेसीबी से कुआं की खुदाई करवाता प्रशासन।

गोविंदगढ़ रामबास ग्राम पंचायत में स्थित जोहड़ की पैमाइश करने को लेकर गुरुवार को राजस्व विभाग के पटवारी व कानूनगो दिनभर बिंदु स्थापित करने के लिए नक्शा लेकर पुराने कुओं को ढूंढते रहे। लेकिन पटवारी कुओं की तलाश नहीं कर सके। ग्रामीणों द्वारा बताए जाने के बाद कुआ मिला, जिसको जेसीबी से खुदवाया गया। जानकारी के अनुसार रामबास ग्राम पंचायत के खसरा नंबर 1054 में 89 ऐयर की कच्ची दह (जोहड) दर्ज है। प्रशासन की लापरवाही से इस जोहड़ पर लोगों ने काफी अतिक्रमण कर पक्के निर्माण स्थापित कर जोहड़ का रकबा काफी कम कर दिया। जिसे लेकर ग्रामीणों द्वारा राज्य सरकार को शिकायत दर्ज कराई गई थी।

जिसपर सरकार ने जिला कलेक्टर को इस जोहड़ की पैमाइश करने के आदेश दिए।गुरुवार को पटवारी व कानूनगो पुलिस जाब्ते के साथ जोहड़ की पैमाइश करने पहुंचे। राजस्व विभाग के नक्शे में स्थापित कुओं व उसकी जमीन पर भूमाफियों द्वारा प्लॉटिंग कर दी गई और स्थानीय प्रशासन मिली भगत कर मुक दर्शक बना रहा। यह कुआं इसी जोहड़ के पास स्थित है। प्रशासन इस क्षेत्र में स्थापित अन्य कुओं की तलाश कर बिंदु स्थापित करना चाहता है। ग्रामीणों ने बताया कि इस जोहड़ से जो ओवरफ्लो होने के बाद पानी निकासी का जो रास्ता था उसपर लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया। जिससे बरसात के दिनों में इसी जोहड़ का पानी हनुमान कॉलोनी के घरों के आगे जमा हो जाता है।

उल्लेखनीय है कि इस जोहड़ में रामबास व गोविंदगढ़ के नालों का पानी जाता है। इस दौरान मौके पर पुलिस जाब्ता व लेडीज पुलिस भी मौजूद रही। तहसीलदार राजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि तलाई पर स्थापित अतिक्रमण को लेकर प्रशासन द्वारा (91) की कार्रवाई की हुई थी, जिसे अतिक्रमण हटाने के लिए 26 दिसंबर की तारीख तय की हुई थी। संबंधित लोगों ने स्वयं ही मौके से अतिक्रमण हटा लिए। प्रशासन इस जोहड़ की पैमाइश पूरी कर शेष अतिक्रमण को भी हटाने की कार्रवाई करेगा । लेकिन गुरुवार को पैमाइश पूरी नहीं हो पाई है। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है