पड़ोसियों ने गर्भवती महिला के साथ की मारपीट: नामजद मामला दर्ज
लालसोट शहर के खारला ढाणी में बेटी को घर के बाहर सोच कराने के लिए गई गर्भवती महिला के साथ पड़ोसी महिलाओं द्वारा मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। घायल गर्भवती महिला को परिजनों ने लालसोट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। साथ ही आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है।
खारला ढाणी निवासी प्रहलाद वैष्णव ने लालसोट थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी पत्नी करिश्मा देवी अपनी बेटी को अपने घर के बाहर शौच करवा रही थी। तभी अचानक से घर के पड़ोस में रहने वाली केशन्ति देवी अपने दो भाइयों के साथ गाली-गलौज करती आई और उसकी पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब हमारे परिवार जनों ने बीच बचाव किया तो केशन्ति देवी के दोनों भाई हमें हाथ में अवैध हथियार बंदूक लेकर धमकाने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे।
केशन्ति देवी ने मारपीट करते-करते उसके गले से सोने की चैन भी तोड़ कर ले गई और जाते जाते केशांति देवी और उसके दोनों भाइयों ने देसी कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि अगर कोई कार्रवाई की तो तुझको और तेरे परिवार को जान से मार देंगे। इससे हमारा पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है। उन्होंने बताया कि घायल गर्भवती महिला को लालसोट मातृ शिशु कल्याण जिला अस्पताल में उपचार के लिए एडमिट करवाया है।
लालसोट सीआई रामनिवास मीणा ने बताया कि परिवादी प्रहलाद वैष्णव ने मारपीट की रिपोर्ट दी है। जिसे दर्ज करके पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।