सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर भिड़े दो पक्ष:दोनों पक्षों के 7 लोग घायल

बयाना पुलिस सर्किल के गढ़ी बाजना थाना इलाके के गांव ओखलियापुरा में सोमवार शाम सरकारी सिवाय चक जमीन पर कब्जे के विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी-भाटा जंग हो गई। झगड़े में दोनों पक्षों के 7 लोग चोटिल हुए हैं। इनमें से एक पक्ष के चोटिलों को उपचार के लिए बयाना सीएचसी में भर्ती कराया गया है। अस्पताल प्रशासन की ओर से घटना को लेकर पुलिस को सूचना भेजी गई है।
गढ़ी बाजना थाना के ASI ने बताया कि गांव ओखलियापुरा में राजवीर गुर्जर और धारासिंह गुर्जर पक्षों के बीच सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर झगड़ा हो गया। राजवीर गुर्जर जहां कब्जे के आधार पर जमीन को अपने बता रहा है, जबकि धारा सिंह पक्ष खातेदारी जमाबंदी के आधार पर जमीन को अपनी बता रहा है।
इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। विवाद में चले लाठी-डंडों और पत्थरों से राजवीर पक्ष से उसकी पत्नी शकुंतला (45), पुत्री राजबाला (19) और बबलेश (26) पुत्र रज्जन गुर्जर घायल हुए हैं। जबकि दूसरे पक्ष से धारा सिंह (38), उसकी पत्नी भूरो (32), चचेरा भाई पुष्पेन्द्र (22) और अजीत सिंह (30) घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। SHO हीरालाल मीना ने बताया कि दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ है। लेकिन किसी भी पक्ष का चोटिल गंभीर नहीं है।






