बोर्ड परीक्षा और तैयारियों के मद्देनजर सरकारी व निजी स्कूलों में स्टूडेंट्स के शैक्षिक भ्रमण पर रोक
अलवर| नए साल में सरकारी व निजी स्कूलों के विद्यार्थी शैक्षिक भ्रमण पर नहीं जा पाएंगे। शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों के मद्देनजर बच्चों के शैक्षिक भ्रमण पर रोक लगा दी है। सरकारी और निजी स्कूलों को अब बचे हुए सत्र में बच्चों के शैक्षिक भ्रमण के लिए अनुमति नहीं मिलेगी।
इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है। गौरतलब है कि 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश है। ऐसे में 31 दिसंबर तक वैसे भी कोई भ्रमण नहीं होना है और बाद में विभाग के आदेशानुसार रोक रहेगी। डीईओ मनोज शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में बेहतर परिणाम पर फोकस कर रहा है। 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट को लेकर देशभर के सभी राज्यों का केंद्र सरकार आंकलन करती है।
ऐसे में प्रदेश से बेहतर परिणाम देने के लिए अब अतिरिक्त प्रयास किए जा रहे हैं। ब्लॉक स्तर पर भी इसकी पालना करवाई जाएगी। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के कार्यालय से पिछले दिनों माध्यमिक शिक्षा निदेशक को एक पत्र भेजा गया था। इसमें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की 10वीं और 12वीं और शिक्षा विभाग की 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने आदेश जारी किया है।