राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता मे तंवर के नेतृत्व वाली राजस्थान टीम प्रथम
29 दिसंबर को ब्राह्मण सभा भवन मे संपन्न हुए धर्मरक्षक राजा मानसिंह आम्बेर टीएस शोतोकोन राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप 2024 का समापन हुआ अध्यक्ष सोमवीर सिंह तंवर ने बताया कि विभिन्न राज्यों से आए 1200 खिलाड़ी व 350 ऑफिसियल ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर सभी प्रतिभागी एवं उनके कोच ने अपने कोशल दिखाएं ट्रेडिशनल एंड स्पोर्ट्स शोतोकान संघ भारत के महासचिव सचिन कोकने पाटिल ने प्रतियोगिता रिजल्ट घोषित किया राजस्थान टीम निधि शर्मा व पवन के नेतृत्व मे टीम प्रथम विजेता रही दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र व तीसरे स्थान पर कर्नाटक रहा इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लक्ष्मेश कुमार सिंह प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा सुशील सिंह मनीष द्विवेदी मनजीत राय प्रेम सिंह राजावत बजरंग दल प्रान्त सयोजक पवन जैन ,धर्मेंद्र बादल शैतान सिंह संजय जैन भूपेंद्र नरुका, सिदास राजावत, दीपक चौहान, निधि ,पवन , नितिन शामिल रहे, लक्षमेश कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अलवर के निधि मैडम द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर बधाई दी एवं भारतवर्ष के 21 राज्यों से आए हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई दि संघ के अध्यक्ष सोमवीर सिंह तंवर ने बताया की ट्रेडिशनल एंड स्पोर्ट्स शोतोकान कराटे संघ भारत ने ब्लैक बैल्ट से सम्मानित किया जिनमे लक्ष्यमेश कुमार, सिदास राजावत, दीपक चौहान शामिल है इस प्रतियोगिता मे चैंपियन ऑफ़ चैंपियन ब्लैक बैल्ट के रोचक मुकाबले हुए राजस्थान के पार्थ, नितिन, प्रदीप, राहुल टाइटल बैल्ट विजेता बने
- भारत कुमारशर्मा