मुबारिकपुर में पुरानी रंजीश को लेकर दो पक्षों में हुआ झगड़ा, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर किया लाठी डडों हमला
झगडे को लेकर कई थानों का पुलिस जाप्ता रहा मौजद, घटना की सूचना पर भीम आर्मी के पदाधिकारी अपने दल बल् के साथ मोके पर पहुंचे
नौगांवा थाना अंतर्गत मुबारिकपुर गांव में गुरुवार देर रात्रि में पुरानी रंजीश को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया । झगड़े में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर घर में घुस के लाठी डंडे व फार्सियों से हमला कर दिया। जिसकी सूचना नौगांवा थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह को मिली तो भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे । गर्म माहौल को देखते हुए कई थानों का पुलिस जाता मौके पर तैनात किया गया और घटना की सूचना पर डीएसपी सुनील कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे ।
असामाजिक तत्वों के खिलाफ धरपकड़ अभियान शुरू कर दिया । मौके पर शांति व्यवस्था बनाई गई लेकिन देर रात तक दोनों पक्षों के द्वारा थाने पर कोई रिपोर्ट नहीं दी गई। शुक्रवार को घटना की सूचना पर सुबह 11 बजे दलित समाज के भीम आर्मी व विभिन्न संगठनों के लोग पहुंच गए। और आरोपियों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट नोगांवा थाने में दर्ज कराई गई मिली जानकारी के अनुसार सुमित पुत्र मोहरपाल जाति मेघवाल निवासी मुबारिकपुर का रायसिखबास निवासी एक लड़के से दो माह पहले किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी । जिसको लेकर समाज के लोगों ने राजीनामा भी कर दिया था इस बात को लेकर देर रात को दोनों में फिर से झगड़ा शुरू हो गया रिपोर्ट के अनुसार राय सिख समाज के 20 से 30 लड़के लाठी डंडे से लैस होकर आए और सुमित मेघवाल के घर पर जानलेवा हमलाकर दिया। हमले में सोमवीर,नेमीचंद, कृष्णा, अशोक,राजू के चोट आई है
- छगन चेतीवाल