केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर देहरा तिजारा में नवनिर्मित भोजनशाला एंव यात्री निवास का किया लोकार्पण
भिवाड़ी (मुकेश कुमार) चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर देहरा तिजारा में नवनिर्मित भोजनशाला एंव यात्री निवास का लोकार्पण केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं सांसद अलवर भूपेन्द्र यादव द्वारा किया गया
इस अवसर पर भूपेन्द्र यादव ने कहा कि इस पुरे संसार में सबसे बड़ी जो समस्या है वो धर्म की जानकारी नहीं है। धर्म को कर्म करने की है धर्म की जानकारी बहुत ज्यादा है सोशल मीडिया, यूट्यूब आदि जगह पर हैं लेकिन धर्म को धारण करना सबसे कठिन है और इस लिए ये स्तंभ धर्म को धारण करने के लिए लोगों के मन में पवित्र संकल्प को जाग्रीत करने के लिए स्थान हैं इस स्थान की मर्याद में मैं तो चाहता था कि आचार्य भूषण जी को में स्वरूप और उनको आदेश मानकर करूंगा। इस मौके पर तिजारा विधायक बाबा बालक नाथ,पूर्व विधायक बनवारीलाल लाल सिंगल अलवर आदि सेकड़ो बिजेपी कार्य करता व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे|