शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर ई-साईकलिंग स्टेशन होंगे स्थापित
भरतपुर 3 जनवरी। भरतपुर शहर में ईको टूरिजम एवं शहर में पर्यटकों को बढावा देने हेतु ई-साईकलिंग एवं ई-बाईक के प्रोजेक्ट का कार्यादेश जारी किया गया है।
सचिव भरतपुर विकास प्राधिकरण ऋषभ मंडल ने बताया कि ई-साईकलिंग एवं ई-बाईक के प्रोजेक्ट के अन्तर्गत शहर के विभिन्न मुख्य स्थानों पर ई-साईकलिंग स्टेशन स्थापित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि विश्वप्रिय शास्त्री पार्क, हीरादास बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन, लोहागढ किला एवं अन्य मुख्य स्थानों केे पास ई-साईकलिंग स्टेशन स्थापित किये जायेंगे। साईकलिंग स्टेशनों से पर्यटक एवं शहरवासी ई-साईकल/ई-बाईक किराये पर लेकर शहर के विभिन्न ऐतिहासिक स्थानो लोहागढ किला एवं केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान व अन्य स्थानों का भ्रमण कर सकेंगे। शहर में कुल 10 ईवी स्टेशन स्थापित किये जाने है, जिन पर कुल 50 ई-साईकिल एवं 40 ई-बाईक उपलब्ध करवाई जायेगी।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय