जयपुर में ऑनलाइन एग्जाम में ऐप की मदद से पेपर सॉल्व करवा रहे 14 लोग गिरफ्तार

Jan 6, 2025 - 16:18
 0
जयपुर में  ऑनलाइन एग्जाम में ऐप की मदद से पेपर सॉल्व करवा रहे 14 लोग गिरफ्तार

जयपुर ,राजस्थान 

जयपुर मे नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रेनी भर्ती ऑनलाइन एग्जाम मे नकल कराते हुए 14 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नकल करा रही गैंग के पास जयपुर पुलिस को एडमिट कार्ड, साइन किए हुए खाली चैक, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिली हैं। जो ऑनलाइन एग्जाम के दौरान कंप्यूटर की स्क्रीन शेयर कर चीटिंग करवा रहे थे। जो 5 जनवरी को आयोजित की गई थी। मामले में अब पेपर लीक की आशंका है। जांच में खुलासा हुआ कि ये गैंग रेलवे, एएसआई प्रमोशन टेस्ट के एग्जाम में भी नकल करवा चुकी है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया- जयपुर पुलिस और एसओजी को ऑनलाइन नकल के बारे में सूचना मिली थी। सूचना के बाद शास्त्री नगर चित्रकूट मुहाना वैशाली नगर के 6 सेंटरों पर रेड डाली गई। रेड के दौरान सबसे पहले दो संदिग्ध नितेश कुमार (27) और सुमित सिंह (25) को पकड़ा गया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया- शास्त्री नगर के एसजेएम कॉलेज में कम्यूटर लैब के जरिए परीक्षा में स्क्रीन शेयर कर चीटिंग कराई जा रही है। पुलिस टीम शास्त्री नगर स्थित कंप्यूटर लैब पहुंची। यहां पर संदीप कुमार (35), बलबीर (35) और कश्मीर झांझडिया (25) को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 1,68,500 रुपए, 6 एडमिट कार्ड, 7 साइन किए हुए खाली चैक, 3 लैपटॉप, WI-FI राउटर और चार्जर, 1 प्रिन्टर स्कैनर और पावर केबल, 2 माउस, 1 इंटरनेट केबल जब्त की गई।

जयपुर पुलिस ने मामले में कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया है।पैसे लेकर नकल करवाते हैं आरोपी

बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया- मौके पर ही संदीप से पूछताछ की गई। उसने बताया- मेरी कम्प्यूटर लैब में विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के ऑनलाइन/ऑफलाइन परीक्षा आयोजित कराई जाती है। नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रेनी भर्ती परीक्षा में संदीप व उसके अन्य परीक्षाओं में पैसा लेकर नकल करवाने का काम करते हैं। नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रेनी भर्ती परीक्षा में संदीप व उसके साथी परमजीत, जोगेन्द्र, हेरिटेज वायुना सी.सै. स्कूल खातीपुरा के संचालक प्रवीण, वैदिक कन्या स्कूल के कम्प्यूटर लैब संचालक नन्दू ठेकेदार, आईटी इंफ्रा के कम्प्यूटर लैब संचालक दिलखुश और गणपति ठेकेदार, द लॉरेन्स स्कूल मानसरोवर के कम्प्यूटर लैब संचालक और कॉन्ट्रैक्टर प्रदीप, संदीप उर्फ सैंडी के साथ मिलकर ये लोग परीक्षाओं में पैसा लेकर नकल कराते हैं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................