पुलिस ने एक ही दिन में गिरफ्तार किए 179 बदमाश:एरिया डोमिनेशन अभियान में 279 पुलिसकर्मियों की 67 टीमों ने 194 जगहों पर कार्रवाई
अलवर,राजस्थान
अलवर जिले में क्राइम पर कंट्रोल करने व संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस द्वारा एक दिन का एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया। एसपी संजीव नैन बताया कि 279 पुलिसकर्मियों की 67 टीमों ने अलग-अलग 194 जगहों पर एक साथ एक ही समय पर दबिश देकर कार्रवाई करते हुए 179 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों की पुलिस द्वारा पिछले लंबे समय से तलाश की जा रही थी। ऐसे में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
एसपी संजीव नैन ने बताया- जिले में ऐसे सक्रिय अपराधी जो अवांछित गतिविधियों में लिप्त रहते हैं और क्षेत्रवासियों में भय पैदा करते हैं। ऐसे हार्डकोर अपराधियों, उद्घोषित अपराधी, स्थाई वारंटी, भगोड़े इनामी अपराधी, सीआरपीसी में वांटेड, हिस्ट्रीशीटर, मुकदमों में वांटेड, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध हथियार व अवैध रूप से शराब की तस्करी समेत अन्य संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीमों द्वारा उनके ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की गई।