जिला कलक्टर ने अधिकारियों के साथ किया सीएफसीडी व अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण
भरतपुर, 6 जनवरी। जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने सोमवार को बीडीए व नगर निगम के अधिकारियों के साथ सीएफसीडी एवं शहर में चल रहे हैं विभिन्न विकास कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण कर कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने वन विभाग की नर्सरी से निरीक्षण प्रारंभ करते हुए नाला एलाइनमेंट को ठीक करने तथा वन विभाग से शीघ्र एनओसी प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने घना के गेट से बीनारायण गेट तक सड़क चौड़ाइकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया तथा कार्य को गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रोड के दोनों तरफ विस्तार के कार्य को गति के साथ निर्धारित समय में पूरा करें। उन्होंने शास्त्री पार्क से सारस चौराहे तक ड्रेनेज कंट्रोल के लिए प्रस्तावित नाला निर्माण कार्य की भी समीक्षा की तथा कार्य को गति देते हुए नगर निगम आयुक्त को रास्ते में आ रहे सभी मैरिज होम संचालकों से वार्ता कर शीघ्र मूर्तरुप देने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कच्चा कुंडा के कार्य का निरीक्षण कर भरतपुर विकास प्राधिकरण के अभियंताओं को कुंड के चारों तरफ दीवार निर्माण एवं गहराई करण कार्य को गति के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पुष्प वाटिका में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया यहां चल रहे कार्य में ढिलाई पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संवेदक द्वारा कार्य में गति नहीं लाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत निगम के पॉलशिफ्टिंग में आ रहे देरी को गंभीरता से लेते हुए अधिक्षण अभियंता विद्युत निगम को शीघ्र पोल शिफ्टिंग करने की हिदायत दी। उन्होंने नगला गोपाल के पास अछनेरा क्रॉसिंग के समीप प्रगतिरत कार्य का भी निरीक्षण किया तथा बरसात से पूर्व सभी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने वसंत विहार वाटर बॉडीज कार्य के प्रगतिरत कार्य का भी निरीक्षण कर लेबर बढ़ाते हुए शीघ्र कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों के साथ जघीना गेट के पास सीएफसीडी के प्रगति रथ कार्य का निरीक्षण कर कार्य में देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अतिरिक्त लेबर लगाकर शीघ्र कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान भरतपुर विकास प्राधिकरण सचिव ऋषभ मंडल, आयुक्त नगर निगम श्रवण कुमार, निदेशक केवलादेव मानस सिंह, अधिशासी अभियंता नगर निगम अर्जुन सिंह, सहायक अभियंता राधेश्याम गुर्जर, बीडीए के सहायक अभियंता मनोज पाराशर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।