नगर निगम ने समस्या का किया निराकरण

भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) शहर के सूरजपोल चौराहे के पास नाले में एकत्रित कचरा व वार्ड संख्या 49 नगला चांदमारी में सडक पर गंदे पानी होने की समस्या का निराकरण करते हुए जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव के निर्देश पर नगर निगम द्वारा जल भराव क्षेत्र में पम्प सेट लगवाने के साथ ही नाले के कचरे की सफाई करवा दी गई है।
आयुक्त नगर निगम श्रवणकुमार विश्नोई ने बताया कि वार्ड संख्या 49 नगला चांदमारी में सडक पर भरे गंदे पानी की निकासी हेतु पम्पसेट लगाकर जल निकासी करवा दी गई है। उन्होंने बताया कि सूरजपोल चौराहे के पास नाले में एकत्रित कचरे का कनिष्ठ अभियंता द्वारा मौका देखा गया तथा संबंधित मुख्य सफाई निरीक्षक एवं सफाई निरीक्षक द्वारा सफाई कार्य करवा दिया गया है।
ज्ञात रहे कि राजस्थान पत्रिका समाचार पत्र में 27 फरवरी व 7 मार्च को क्रमशः ’’यहां सड रहा नाला......वहां स्वच्छता रैंक की चिंता’’ तथा ’’नगला चांदमारी मंे मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे लोग’’ समाचार प्रकाशित हुआ था। जिसके बाद जिला कलक्टर के निर्देश पर नगर निगम द्वारा कार्रवाही कर समस्या का निराकरण किया गया।






