दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण चिन्हीकरण शिविर लगेंगे
भरतपुर, 6 जनवरी। जिले में दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क सहायक उपकरण प्राप्त करने हेतु ब्लॉकवार चिन्हीकरण शिविरों का आयोजन किया जावेगा। सँयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग मनोज शर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा में दिव्यांगजन को 20 हजार रूपये तक के सहायक उपकरण उपलब्ध करवाया जाना है।
उन्होंने बताया कि संयुक्त सहायता अनुदान योजनान्तर्गत कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण वितरण किये जाने हेतु दिव्यांगजनों से आवेदन लेने के लिए जिले में दिव्यांगजन चिन्हीकरण, परीक्षण शिविरों का आयोजन 10 जनवरी को ब्लॉक वैर एवं भुसावर में व 15 जनवरी को ब्लॉक बयाना एवं उच्चैन में एवं 22 जनवरी को ब्लॉक नदवई एवं रूपवास में तथा 29 जनवरी को ब्लॉक सेवर में शिविरों का आयोजन किया जावेगा।
उन्होंने बताया कि शिविरों में निदेशालय विशेष योग्यजन द्वारा संचालित योजनाओं यथा सुखद दाम्पत्य जीवन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार ऋण योजना, विशेष योग्यजन छात्रवृति योजना , विशेष योग्यजन पेंशन योजना, यूडीआईडी (चिन्हीकरण) योजना के आवेदन भी किये जा सकेंगें।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय