सड़क सुरक्षा सप्ताह :जागरूक करने के लिए विधार्थियों के मध्य चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
वैर ,भरतपुर
पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में सड़क सुरक्षा सप्ताह को मनाया गया जिसके अंतर्गत जागरूकता उत्पन्न करने के लिए विद्यार्थियों के मध्य चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया । चित्रकला प्रतियोगिता में संजना एवं कीर्ति ने प्रथम स्थान तथा रिचा एवं लवली ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लक्ष्मी गुर्जर एवं द्वितीय स्थान चेतना ने प्राप्त किया । विद्यार्थियों में यातायात नियमों का पालन करने, यातायात के विभिन्न चिह्न ,दुर्घटना से देर भली आदि को विभिन्न चित्रों के माध्यम से विद्यार्थियों ने प्रदर्शित किया । प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि विद्यार्थीयों को जीवन से ही यातायात नियमों का पालन करना चाहिए । यह सभ्य नागरिक बनने की दिशा में एक सार्थक कदम होगा ।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय