चारागाह भूमि से अवैध खनन की रोकथाम, खनन लीज निरस्त करने सहित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर सर्व समाज की बैठक आयोजित
वैर, भरतपुर
वैर थाना इलाके के गांव भौडागांव में चारागाह भूमि से अवैध खनन की रोकथाम , खनन लीज को निरस्त करने सहित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर सर्व समाज की पंचायत हुई। जिसमे क्षेत्र में खनन कार्य से होने वाली समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। धरना स्थल रायपुर कांटे से उपखंडाधिकारी कार्यालय तक सर्व समाज के लोगों ने रैली निकाल कर उपखंडाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां उपखंडाधिकारी सचिन यादव को 14 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर 23 जनवरी को महापंचायत आयोजित करने की चेतावनी दी। ग्रामीणों द्वारा अपनी मांगों को लेकर 17 दिसंबर से धरना भी दिया जा रहा है। 23 दिन गुजर जाने के बाद भी धरना जारी है। सर्व समाज की पंचायत में वैर,रायपुर, भौडागांव,सीता, हाथोडी, नरहरपुर, जगजीवनपुर, नावर,गोठरा,नगला गोठरा,लखनपुर सहित दो दर्जन से अधिक गांव के लोगों ने भाग लिया।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय