जीआरपी पुलिस ने ट्रैनों में चोरी करने वाले युवक को किया गिरफ्तार

Jul 28, 2020 - 04:14
 0
जीआरपी पुलिस ने ट्रैनों में चोरी करने वाले युवक को किया गिरफ्तार

बयाना भरतपुर

बयाना 27 जुलाई। जीआरपी पुलिस के अधीक्षक भंवरसिंह नाथावत के निर्देश पर जीआरपी पुलिस की ओर से चलाए गए विशेष धरपकड अभियान के तहत ट्रैनों में यात्रीयों के सामान की चोरी करने वाले एक युवक को गिरफतार कर उसके कब्जे से चोरी के पांच मोबाइल फोन व उनके चार्जर एवं 4300 रूप्ए नगद आदि बरामद कर पूछताछ शुरू की है।

जीआरपी पुलिस अधीक्षक हुमायुं कबीरखांन के अनुसार कोरोना संकट की घडी में भी यात्री ट्रैनों में यात्रीयों के सामान की चोरी होने की सूचना मिलने पर गंगापुर आगरा वाया बयाना रेलमार्ग पर चलने वाली यात्री ट्रैनों मे जीआरपी के हैडकांस्टेबल रामबाबू चैधरी व जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित कर तैनात की गई। इस टीम में जीआरपी कांस्टेबल मोहनसिंह, करणराम, हरकेश, आदि भी शामिल थे। टीम ने इस रेलमार्ग पर चलने वाली अवध एक्सप्रेस में कार्रवाही कर यात्रीयों का सामान उडाने वाले युवक अबूजर अंसारी पुत्र सलाउद्दीन खांन निवासी बेगमपुरा थाना बाबूपुरा, जिला कानपुर उत्तरप्रदेश को गिरफतार कर उसकी तलाशी के पश्चात  कडी पूछताछ की। जिससे पुलिस ने यात्रीयों के चुराए गए 5 मोबाइलफोन व उनके चार्जर एवं 4300 रूप्ए नगद बरामद किए है।

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow