ज्वैलर्स की दुकान का ताला तोड कर लाखों रुपए के जेवरात पार
अलवर ,राजस्थान
अलवर शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र में स्वर्ग रोड पर चावण्ड पाडी मोड स्थित खुशी ज्वेलर्स दुकान का ताला तोड़कर चोर करीब सोलह लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर पार कर ले गए।
दुकान के मालिक हरिओम सोनी ने बताया कि पड़ोसी ने बुधवार सुबह सूचना दी कि दुकान के ताले टूटे हुए हैं। उसके बाद पुलिस को सूचना दी। सुबह करीब आठ बजे बाद दुकान के अंदर देखा तो करीब चालीस ग्राम सोना सहित 11 किलो चांदी चोरी हो गई ।
कोतवाली थाने के सहायक पुलिस उप निरीक्षक रघुवीर ने बताया कि चोरी रात करीब डेढ़ बजे के आसपास हुई है। अभी दुकान मालिक से चोरी हुए माल का अनुमान लगाने में लगे हैं। इसके साथ अज्ञात चोरों की पड़ताल भी शुरू कर दी है। दुकान मालिक ने बताया कि सुबह सात बजे दुकान के ताले टूटे होने का पता चला था। दुकान के ताले टूटे मिले हैं। बाद में पुलिस के आने पर शटर को खोला गया। करीब साऐ 11 किलो चांदी व चालीस ग्राम सोना चोरी हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- अनिल गुप्ता