नकदी सहित जेवरात ले उड़े चोर: सीसीटीवी कैमरे में कैद पुलिस कर रही है तलाश

Feb 4, 2025 - 18:59
Feb 4, 2025 - 19:01
 0
नकदी सहित जेवरात ले उड़े चोर:  सीसीटीवी कैमरे में कैद पुलिस कर रही है तलाश

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के समीप खैरथल कस्बे में चोरों का आतंक बढ़ने से भय व्याप्त है। विगत रात्रि को चोरों ने वार्ड 35 हनुमान पहाड़ी रोड स्थित एंजल एकेडमी स्कूल के पास एक निजी बैंक और एक सूने घर को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार महाकुंभ गई महिला के घर से करीब दस लाख के जेवरात चोरी हो गए, वहीं  रूपा पत्नी जेठानंद इसरानी प्रयागराज में महाकुंभ गई हुई थीं। वापस लौटने के बाद वे बहन के घर आनंद नगर कॉलोनी में रुक गईं। सुबह जब अपने घर पहुंचीं तो वहां पर मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर से पैंतीस हजार नकद, सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी, नाक की नथ, चांदी की पायजेब, बिछिया सहित करीब दस लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात एवं सामान लेकर फरार हो गए।
बैंक मैनेजर विजय कुमार गुर्जर ने बताया कि रविवार रात चोरों ने बैंक का मुख्य गेट तोड़कर अंदर प्रवेश किया। चोरों ने वहां मौजूद दो टैब क्षतिग्रस्त कर दिए और सीसीटीवी फुटेज मिटाने के लिए डीवीआर व हार्ड डिस्क चुरा ली। साथ ही, कैशियर के रेक के दोनों लॉकर तोड़ने की कोशिश की, लेकिन अंदर का मुख्य लॉकर सुरक्षित रहा, जिससे बड़ी वारदात होने से बच गई।दोनों ही वारदातों को लेकर सोमवार को देर शाम खैरथल थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। खैरथल थाना अधिकारी राकेश कुमार मीणा ने बताया कि सोमवार को दोनों ही वारदातों की रिपोर्ट को दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल का मौका मुआयना कर वारदात से जुड़े हर पहलुओं की पुलिस गहनता से जांच कर रही है और अज्ञात चोरों की तलाश में पुलिस की टीम गठित कर दी गई है।घटना की सूचना मिलते ही खैरथल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज से चोरों की तलाश कर रही है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है