अलवर :सब इंस्पेक्टर का मोबाइल छीनकर ले भागे बदमाश
अलवर ,राजस्थान
अलवर शहर के वैशाली नगर थाना इलाके अंबेडकर नगर सी ब्लॉक में मेरठ से छुट्टी पर घर पर आए सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर का दो बदमाशों ने मोबाइल छीन कर फरार हो गए।
उन्होंने वैशाली नगर थाना पहुंचकर पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी सब इंस्पेक्टर जगदीश सिंह ने बताया वह मेरेठ में 108 बटालियन में तैनात है और अंबेडकर नगर सी ब्लॉक में किराए के मकान पर रहते हैं । वे रोज की तरह घूम रहे थे और किसी फ्रेंड से मोबाइल पर बात कर रहे थे तभी वहां पर बाइक पर दो बदमाश आए और उनके हाथ में रेडमी का मोबाइल छीन कर वहां से फरार हो गए पीड़ित ने बताया उनका 200 मीटर तक पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं आए। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
- अनिल गुप्ता